JAC 10th Time Table 2023: |
JAC Board 10th Exam Time Table 2023 : Jharkhand JAC board has released class 10th board exam 2023 time table. According to JAC board time table 2023, Class 10th exam will start from 14 March 2023 and will run till 03 April 2023. The examination of class 10th will be taken in the first sitting, while the class 12th examination in the second sitting. Now This year, the JAC 10th Board Exams 2023 will begin from 14 March due to which students have more time to study. The students can download their exam date time table from the official website of JAC or by click given below link.
JAC 10वीं टाइम टेबल 2023:
झारखंड अधिविध परिषद (JAC) रांची द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा दिनांक 14 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक प्रथम पाली (सुबह 9:45 AM से दोपहर 1:05 PM) मैं आयोजित की जाएगी। अतः झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा कक्षा 10वीं मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा 2023 से संबंधित सभी परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावको को सूचित किया जाता है, की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 मार्च 2023 से एवं ऑनलाइन प्रवेश पत्र 28 जनवरी 2023 से झारखंड अधिविध परिषद के अधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड होना शुरू होगा। विद्यालय / महाविद्यालयके के द्वारा अपने छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन के माध्यम से एडमिट कार्ड (Admit-Card) नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर पाएंगे।
»JAC द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित मुख्य जानकारी।
- JAC द्वारा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दिनांक 14 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक आयोजित होगा ।
- 10वीं ऑनलाइन प्रवेश पत्र (Online Admit-Card) 28 जनवरी 2023 से डाउनलोड होना शुरू होगा।
- 10वीं कक्षा की परीक्षा बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों तथा अतिलघुउत्तरीय, लघुउत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय मिश्रित प्रश्नों पर आधारित होगा।
- परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों के लिए OMR सीट तथा शेष अतिलघुउत्तरीय, लघुउत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय मिश्रित प्रश्नों के लिए सादी उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी
- विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रवेश पत्र (Admit-Card) नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।
- 10वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन – 07 फरवरी 2023 से 04 मार्च 2023 तक संबंधित विद्यालय द्वारा ली जाएगी।
- सभी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र का अध्ययन करने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।
- परिषद के द्वारा राज्य भर में 2200 परीक्षा केंद्र बनायें गये हैं।
- JAC द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा।
»JAC 10th Exam Date 2023:
Exam Date | OMR Exam Time | Written Exam Time | Admit Card Download |
14 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 | प्रथम पाली (सुबह 9:45 AM से 11:20 AM) | प्रथम पाली (सुबह 11:25 AM से दोपहर 1:05 PM) | 28 जनवरी 2023 से |
»JAC 10th Exam Time – Table 2023:
Download JAC 10th Time Table 2023: