Jharkhand Academic Council (JAC), Ranchi
Important information for the Correction of the JAC Class 8th board result 2019, Error correction for jac 8 board result marksheet 2019, Jharkhand Academic Council (JAC), Ranchi 8th Board result error correction notice released by JAC Board Ranchi 2019.
“JAC कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2019 की अंक पत्र में सुधार हेतु आवश्यक सूचना |”
झारखंड अधिविध परिषद (JAC) रांची द्वारा आयोजित कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट परिषद द्वारा 16 April 2019 को जारी कर दिया गया है परंतु कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी तथा सुधार से संबंधित झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा विज्ञापित संख्या – 34/2019 द्वारा आवश्यक सूचना जारी कर दिया गया है |
झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 2019 से संबंधित सभी परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सूचित किया गया है की कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल झारखंड अधिविध परिषद के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, परंतु परीक्षार्थी जिनका नाम तथा पिता के नाम में त्रुटि संशोधन के लिए परिषद द्वारा जिला शिक्षक पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है जिस भी परीक्षार्थी जिनका अंक पत्र में त्रुटि हो वे अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क करके अपना त्रुटि का विवरण दे सकते हैं |
कक्षा 8वीं बोर्ड की मार्कशीट में सुधार हेतू |
परीक्षार्थियों को कक्षा 8वीं की अंक पत्र के त्रुटियों को सुधारने के लिए निम्नलिखित त्रुटि संशोधन प्रपत्र को भर के अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क करना होगा |
“Format A” प्रपत्र से संबंधित जानकारी |
वैसे परीक्षार्थी जिनका कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा के अंक पत्र में अपना नाम तथा पिता के नाम में त्रुटि सुधार करना हो वैसे परीक्षार्थी “Format A” प्रपत्र में दिए गए सभी सूचना को English Capital Letter में भर के अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क करना होगा, अन्यथा फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा |
“Format B” प्रपत्र से संबंधित जानकारी |
वैसे परीक्षार्थी जिनका कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षाफल परिषद के वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, वैसे परीक्षार्थी का नाम प्रकाशित परीक्षाफल में सम्मिलित करने हेतु “Format B” में दिए गए सभी सूचना को English Capital Letter में भर के अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क करना होगा |
“Format C” प्रपत्र से संबंधित जानकारी |
वैसे विद्यालय जिनका कक्षा 8वीं के परीक्षार्थियों के परीक्षाफल में विद्यालय के नाम में ही किसी प्रकार का Alphabetic Error हो तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक “Format C” में दिए गए सभी सूचना को English Capital Letter से डाटा को भरकर DEO ऑफिस में जमा करना होगा |
महत्वपूर्ण तिथि |
विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा सभी प्रपत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिनांक 06/05/2019 तक जमा करना होगा |
Download “Format A”, “Format B”, “Format C” Form:-
1. Download “Format A” | Click here |
2. Download “Format B” | Click here |
3. Download “Format C” | Click here |
4. Official Website | Click here |