JAC Board Correction 2025: |
JAC Board Student Data Correction 2025 : Jharkhand JAC board has released the correction notice for board exam 2025. According to JAC board correction notice, It has been decided by JAC to make data amendment or correction before the admit card is released for regular/private students appearing in class 9th (registration 2024-26), 11th (registration 2024-26) and annual secondary, intermediate examination 2025 (registration 2023-25). Students can correct their name, name of the parents and the date of birth etc. will be corrected online through the council’s website and jharupdate.com.
JAC बोर्ड छात्र डाटा संशोधन 2025:
JAC द्वारा कक्षा 9वी (पंजीयन 2024-26), 11वी (पंजीयन 2024-26) एवं वार्षिक माध्यमिक, इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (पंजीयन 2023-25) में सम्मिलित होने वाले नियमित/स्वतंत्र छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश पत्र जारी होने से पूर्व डाटा संशोधन करने का निर्णय लिया गया है।
अतः झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा कक्षा 9वी (पंजीयन 2024-26), 11वी (पंजीयन 2024-26) एवं वार्षिक माध्यमिक, इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (पंजीयन 2023-25) में सम्मिलित होने वाले नियमित / स्वतंत्र छात्र-छात्रा उनके अभिभावकों तथा संबंधित विद्यालय / इंटर महाविद्यालय के प्रधानों को सूचित किया जाता है, की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी होने से पूर्व परीक्षार्थी के डाटा जैसे की नाम एवं माता-पिता के नाम तथा जन्मतिथि आदि में त्रुटि संशोधन निम्नवत् रूप से परिषद की वेबसाइट एवं jharupdate.com के माध्यम से ऑनलाइन संपादित की जाएगी।
»Important Date For Correction:
संशोधन की तिथि (कक्षा 11वी) | 09 से 15/04/2025 |
संशोधन की तिथि (कक्षा 9वी, 10वी एवं 12वी) | 07, 08 एवं 09/01/2025 |
संशोधन के माध्यम | Online |
»परीक्षार्थी के डाटा संशोधन से संबंधित प्रक्रिया।
- छात्र-छात्राए खुद से अपना डाटा को सुधार कर सकते हैं।
- छात्र-छात्रा द्वारा परिषद के पोर्टल अथवा jharupdate.com पर जाकर Student Login के माध्यम से आवंटित Student ID की जानकारी देकर अपना Examinee Information सीट का आलेखन कर सकेंगे।
- उक्त Examinee Information सीट का आलेखन कर यदि कोई छात्र किसी प्रकार का संशोधन चाहते हैं तो Desired Field का चुनाव कर Forward and Submit to Principal button का उपयोग कर Submit करेंगे।
- संशोधन Submit करने के उपरांत अभ्यर्थी अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सुनिश्चित अवश्य करें।
- छात्र-छात्राओं द्वारा प्राप्त अनुरोध पर विद्यालय / महाविद्यालय परिषद के पोर्टल पर User ID/Password का उपयोग कर School Login करेंगे एवं Desired संशोधन कर सकेंगे।
- कृपया ध्यान दें: यहां अवसर परिषद द्वारा अंतिम रूप से प्रदान किया जा रहा है निर्धारित तिथि के उपरांत किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
»JAC Official Notification: