jharupdate.com-logo
Home All India Govt Jobs Jharkhand Govt Jobs Railway Jobs Banking Jobs Defance Jobs



झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता Registration 2023 | Apply Online


September 20, 2023 6:46 AM
Jharkhand Berojgari Bhatta Online 2021

Jharkhand Berojgari Bhatta Registration 2023:

झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2023 – Jharkhand Berojgari Bhatta Online registration form fill up 2021 – 2023 has started by the Jharkhand government. Jharkhand Unemployment allowance 2021 – 2023 amount will be started soon for the berojgari (unemployed) candidates of Jharkhand. For this, the list of berojgari candidates is being prepared by the government. Jharkhand government will continue to provide incentives to all unemployed youth till the candidates do not get rojgar (jobs). For this, the candidates will have to register in the Niyojanalay office. Registration can be done both online and offline. To register online, candidates can do so by clicking on the link given below.

झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन 2023:

झारखंड अभ्यर्थियों के लिए झारखंड सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता 2023 का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। झारखंड के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा प्रोत्साहन राशि। इसके लिए सरकार द्वारा झारखंड नियोजनालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जा रही है। अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिलने तक झारखंड सरकार द्वारा सभी बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहन राशि मिलता रहेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं।

बेरोजगारी भत्ता से संबंधित मुख्य जानकारी।

  • नौकरी नहीं मिलने तक सभी बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहन राशि मिलता रहेगा।
  • 16 वर्ष से अधिक अभ्यर्थियों भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • बेरोजगार स्नातकों (Graduates) पास अभ्यर्थियों के लिए 5000 रुपये और
  • स्नातकोत्तर (Post-Graduation) पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 7000 रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाएगा।
  • बेरोजगार भत्ता का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन नीचे दिए गए लिंक पर से करना होगा।

झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता से संबंधित आधिकारिक नोटिस (Official Notice):

jharkhand berojgari bhatta notice 2021

रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
S.NoDocuments
1हाल का पासपोर्ट आकार का फोटो
2जन्म प्रमाण पत्र
3शिक्षा प्रमाण पत्र
4आवासीय प्रमाण पत्र
5जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग के हैं तो)
6आधार कार्ड संख्य
7मोबाइल नंबर
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

Step.1: सबसे पहले अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा

Step.2: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा

Step.3: उसके बाद अभ्यर्थियों को “New Job Seeker” पर Click करना है।

Jharkhand Berojgari Bhatta Form Registration
Step.4: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का पेज खुलेगा, उसे भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना है।

Step.5: अभ्यर्थियों को एक रजिस्ट्रेशन संख्या आवंटित की जाएगी।

Step.6: उसके बाद, अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगइन कर, जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा, और इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी पूरा होगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करें।
»»Important Links««
»झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता – Online Registration 2023Click here
»Download Official Notification
Click here
»Join Our Telegram ChannelClick here
Latest Updates