jharupdate.com-logo
Home All India Govt Jobs Jharkhand Govt Jobs Railway Jobs Banking Jobs Defance Jobs



JAC 10th Exam Pattern 2021 [घोषित]


December 15, 2020 4:26 PM
JAC 10th Board Exam Question Pattern 2021

JAC 10th Exam Pattern 2021:

JAC 10th Board Exam Pattern 2021 – 2022 Released :  On the instructions of JCERT, the class 10th board exam pattern 2021 has been changed by Jharkhand Academic Council (JAC) in view of Kovid-19 in session 2021-22. This year, the JAC 10th Board Exams 2022 will held in the form Term-1 and Term-2 due to COVID-19. The revised class 10th question paper pattern (Term-1, Term-2) asked in the annual Secondary Board Exam 2021 – 22 has been prepared by Jharkhand Academic Council (JAC) under the guideline of Jharkhand Government and School Education and Literacy Department. JAC will conduct Board Examination in 2022 based on 75% revised syllabus prepared by School Department and Literacy Department. Jharkhand Academic Council (JAC) Students can download their Revised Syllabus and model question paper 2022 pdf by clicking on the link given below.

JAC 10वीं बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2021:

JCERT के निर्देश पर सत्र 2021-22 मैं कोविड-19 के मद्देनजर प्रश्न-पत्र एवं परीक्षा पैटर्न में बदलाव झारखंड अधिविध परिषद द्वारा किया गया है। JAC द्वारा कक्षा 10वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा माह दिसंबर, 2021 में तथा द्वितीय चरण की परीक्षा मार्च, 2022 में आयोजित किया जाएगा। झारखंड अधिविध परिषद द्वारा तैयार किए गए परीक्षा पैटर्न पर विचार विमर्श हेतु सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं झारखंड सरकार की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2021-22 के प्रश्न-पत्र एवं परीक्षा पैटर्न पर बदलाव किया गया है।

अतः झारखंड अधिविध परिषद द्वारा तैयार माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2021 – 2022 के प्रश्न-पत्र एवं परीक्षा पैटर्न से संबंधित सभी शिक्षक एवं छात्रों को सूचित किया जाता है कि कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021-22 की तैयारी संशोधित पैटर्न एवं संशोधित सिलेबस के आधार पर ही करें। JAC 10वीं बोर्ड की परीक्षा संशोधित पैटर्न एवं सभी प्रश्न संशोधित सिलेबस के आधार पर होगी। छात्र-छात्राएं अपने 10वीं कक्षा की सभी विषयों की संशोधित सिलेबस को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

»JAC 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के प्रश्न-पत्र से संबंधित मुख्य जानकारी।

  • JAC द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर प्रश्न-पत्र पैटर्न में बदलाव किया गया है।
  • JAC द्वारा प्रश्न-पत्र को – (MCQ+VSA)/VST/SAT/LAT मैं बांटा गया है।
  • JAC द्वारा बोर्ड परीक्षा में कुल 100 अंक में से 90 अंक के लिखित परीक्षा एवं 10 अंक के प्रायोगिक परीक्षा होगी।
  • विज्ञान को छोड़कर बाकी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा 10 अंक का होग।
  • परंतु विज्ञान में प्रायोगिक परीक्षा 20 अंक का होग।
  • प्रश्न-पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ+VSA) 30 अंक का होग।
  • प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न संशोधित सिलेबस के आधार पर होगा।
  • संशोधित सिलेबस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

»JAC 10th Board Exam Question Pattern 2021:

JAC 10th Exam Pattern 2021

»JAC 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2021 से संबंधित मुख्य जानकारी।
  • कोविड-19 के कारण इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 40% सिलेबस कम कर दिया गया है।
  • झारखंड बोर्ड (JAC) द्वारा 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा संशोधित सिलेबस के आधार पर आयोजित करेगी।
  • JAC कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 60% सिलेबस के आधार होगी।
  • JAC द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर प्रश्न-पत्र पैटर्न में भी बदलाव किया गया है।
  • परीक्षा में 5 अनिवार्य विषय और एक अतिरिक्त विषय से 60% सिलेबस के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में प्रत्येक विषय 100 अंक का होगा जिसमें से छात्रों को पास होने के लिए 33 अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • JAC द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा मार्च एवं अप्रैल 2021 में आयोजित करेगी।
Important Link for JAC 10th Board Eaxm 2021:
Official Notice for New Exam Pattern 2021Click here
(Now Available)
Download Revised 60% Syllabus 2021Click here
(Now Available)
JAC 10th Model Paper 2021Click here
Latest Updates