jharupdate.com-logo
Home All India Govt Jobs Jharkhand Govt Jobs Railway Jobs Banking Jobs Defance Jobs



JAC 9th Admit Card 2024 [Download शुरू]


February 18, 2024 6:13 PM
JAC 9th Admit Card 2024 Download
JAC 9th Admit Card 2024:

JAC Board Class 9th Exam Admit Card 2024 : Jharkhand JAC has released the admit card of class 9th board exam 2024 through the online download process. JAC class 9th admit card 2024 will start downloading online on the website from 18 February 2024. It is important for all students to keep their admit card safe and carry it on the day of the examination because it is an important document and without it, students will not be allowed to attempt the exam. According to JAC board time table 2024, class 9th board exam will be held in 01 and 02 March 2024. The school / college principal will be able to download JAC class 9th admit card 2024 through online on jharupdate.com or on the official website of the Jharkhand Academic Council (JAC).

JAC 9वीं बोर्ड प्रवेश पत्र 2024:

झारखंड अधिविध परिषद (JAC) रांची द्वारा आयोजित कक्षा 9वीं बोर्ड परीक्षा दिनांक 01 और 02 मार्च 2024 को प्रथम पाली (सुबह 9:45 AM से) एवं द्वितीय पाली (दोपहर 2:00 PM से) मैं आयोजित की जाएगी तथा कक्षा 9वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 18 फरवरी 2024 से परिषद की वेबसाइट पर डाउनलोड होना शुरू होगा।

अतः झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा कक्षा 9वीं बोर्ड परीक्षा 2024 से संबंधित सभी परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावको को सूचित किया जाता है, कि कक्षा 9वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 18 फरवरी 2024 से झारखंड अधिविध परिषद के अधिकारिक वेबसाइट एवं jharupdate.com पर डाउनलोड होना शुरू होगा। तत्पश्चात सभी छात्रों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि वे अपने प्रवेश पत्र विद्यालय द्वारा प्राप्त करें एवं प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा-निर्देशों को पालन करें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपने छात्र-छात्राओं के लिए एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकेंगे।

JAC द्वारा आयोजित कक्षा 9वीं की बोर्ड परीक्षा से संबंधित मुख्य जानकारी।

  • JAC द्वारा कक्षा 9वीं बोर्ड की परीक्षा दिनांक 01 और 02 मार्च 2024 को आयोजित होगा।
  • एवं उक्त परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 18 फरवरी 2024 से डाउनलोड होना शुरू होगा।
  • JAC द्वारा 9वीं बोर्ड परीक्षा केवल 5 अनिवार्य विषय में ही आयोजित की जाएगी।
  • चयनित 5 अनिवार्य विषयों – भाषा-1, भाषा-2, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
  • छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उक्त पांच विषयों में से चार विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
  • 9वीं कक्षा कि परीक्षा केवल बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों पर आधारित होगा।
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों के लिए OMR सीट उपलब्ध कराई जाएगी।
  • परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40 अंक के बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एवं 10 अंको का आंतरिक मूल्यांकन संबंधित विद्यालय द्वारा किया जाएगा।
  • सभी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र का अध्ययन करने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
  • »परीक्षा परिणाम की घोषणा सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एवं jharupdate.com पर किया जाएगा।
  • »परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सबसे पहले jharupdate.com पर चेक कर सकेंगे।
  • OMR सीट ओर स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंक को समाहित कर बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा फल का प्रकाशन किया जाएगा।
  • विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रवेश पत्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • JAC द्वारा 9वीं बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट मई तक जारी कर दिया जाएगा।
Exam DateShift & TimeAdmit Card Download
01 और 02 मार्च 2024प्रथम पाली (सुबह 9:45 AM से) एवं
द्वितीय पाली (दोपहर 2:00 PM से)
18 फरवरी 2024 से
S.Noपरीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश।
1प्रत्येक परीक्षार्थी परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है।
2सभी परीक्षार्थी से अनुरोध है कि वे JAC द्वारा जारी मूल एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो।
3 किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
4सभी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर उल्लिखित निर्देशों को पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है
5परीक्षा प्रारंभ होने के समय से आधा घंटा के बाद आने वाले परीक्षार्थी को किसी भी स्थिति में परीक्षा में नहीं सम्मिलित किया जाएगा
6प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष पर एक सीट नियत होगी, जिस पर उसका अनुक्रमांक लिखा होगा परीक्षार्थियों को अपनी सीट पर ही बैठना होगा।
7परीक्षार्थियों को अपना लेखन सामग्री जैसे कि ब्लू बॉल पेन या ब्लू ब्लैक पेन स्याही, पेंसिल आदि साथ लानी होगी किसी अन्य प्रकार की स्याही से लिखने की अनुमति नहीं है
8परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी के पास किसी भी तरह का कागजात, नोट बुक, किताबें, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाए जाने पर परीक्षार्थी को JAC के द्वारा अयोग्य घोषित किया जाएगा।
9प्रश्न पत्र हल करना प्रारंभ करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका (OMR शीट) के मुख्य पृष्ठ पर निर्देश अनुसार निर्धारित स्थान पर अपना अनुक्रमांक आदि लिखना होगा।
10कोई भी परीक्षार्थी सहायक अधीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समाप्त होने से पहले ना तो सीट छोड़ सकते हैं और ना ही परीक्षा भवन से उठकर बाहर जा सकते हैं।
11परीक्षा के एक घंटा समय बीत जाने पर ही कोई परीक्षार्थी अधीक्षक की अनुमति से परीक्षा कक्ष से बाहर शौचादि के लिए जा सकेंगे।
12यदि किसी परीक्षार्थी का किसी कारणवश परीक्षा अधीक्षक से कुछ कहना या कुछ पूछना हो तो वे अपनी निर्धारित सीट पर खड़े होकर पूछ सकते हैं।
13परीक्षा ऑब्जेक्टिव (MCQ) प्रश्नों पर आधारित होगी एवं उत्तर हेतु OMR सीट उपलब्ध कराई जाएगी।
14परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी द्वारा एक दूसरे से मदद लेने या देने अथवा एक दूसरे से बातचीत करना सर्वथा वर्जित है। पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिए जाएंगे।
15परीक्षा समाप्त हो जाने पर उत्तर पुस्तिका (OMR शीट) सहायक अधीक्षक को सौंप देनी है।
16परीक्षार्थी के माता-पिता / अभिभावकों को परीक्षा परिसर स्थल में अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

परीक्षा कार्यक्रम 2024
Exam Dateप्रथम पाली
(सुबह 9:45 AM से 1:00 PM)
द्वितीय पाली
(2:00 PM से 5:15 PM)
01/03/2024Hindi A, Hindi B & EnglishMathematics & Science
02/03/2024Social Science & Other Language Subject——
»Steps to Download JAC 9th Admit Card 2024:

Schools or collages will be able to download JAC 9th Admit Card Online from 18 February 2024 onward.

  • Step1 : Visit the official website i.e. JAC or jharupdate.com
  • Step2 : Click on ‘Download JAC 9th Admit Card’ link on the Homepage.
  • Step3 : You’ll be redirected to a new page.
  • Step4 : Enter Login Details into the box.
  • Step5 : Your JAC 9th Admit Card will be displayed on the screen.
  • Step6 : Print download copy of your JAC Board Admit Card 2024.
»»Download Links««
JAC 9th Admit Card 2024 [Download]
Click here
(Now Available)
JAC 9th Registration Card 2024 [Download]
Click here
(Now Available)
JAC 9th Model Paper 2024
Click here
JAC 9th Time Table 2024
Click here
(Now Available)
JAC 9th Syllabus 2024
Click here
(Now Available)
JAC 9th Result 2024
Click here
Official Website Click here
Join Our Telegram ChannelClick here
Latest Updates