jharupdate.com-logo
Home All India Govt Jobs Jharkhand Govt Jobs Railway Jobs Banking Jobs Defance Jobs



Jharkhand Polytechnic Admit Card 2024 [Download करें]


April 3, 2024 7:36 PM
Jharkhand Polytechnic Online Admit Card 2024 Download pdf
Jharkhand Polytechnic Admit Card 2024:

Jharkhand Polytechnic Exam Online Admit Card 2024 : JCECEB will be release online polytechnic admit card 2024 on his official website for the polytechnic entrance competitive examination 2024. Students who have applied to take admission in the polytechnic Institute located in the state of Jharkhand can download polytechnic admit card 2024 from 01 April 2024. According to JCECEB official notification 2024, Jharkhand polytechnic entrance exam will be held in 07 April 2024. Admission in Jharkhand Polytechnic Institutions will be on the basis of merit list and merit list will be prepared on the basis of marks obtained by the candidate in Jharkhand Polytechnic Entrance Examination 2024. Candidates can download jharkhand polytechnic admit card online by visiting the jharupdate.com or on the official website of JCECEB.

Admit Card Download Date:02 April 2024
Exam Date:07 April 2024

झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश पत्र 2024:

JCECEB द्वारा झारखंड राज्य स्थित सरकारी एवं निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2024 – 25 में नामांकन हेतु, ऑफलाइन OMR शीट पर आधारित पॉलिटेक्निक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 5 दिन पूर्व यानी दिनांक 02 अप्रैल 2024 से परिषद की वेबसाइट पर डाउनलोड होना शुरू होगा।

अतः झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (JCECEB) द्वारा पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 से संबंधित सभी परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावको को सूचित किया जाता है की पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 02 अप्रैल 2024 से झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के अधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड होना शुरू होगा। तत्पश्चात सभी परीक्षार्थि JCECEB के अधिकारिक वेबसाइट पर अथवा jharupdate.com पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, एवं प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए सभी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है। परीक्षार्थि नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

»महत्वपूर्ण तिथियां:

1. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि21/02/2024
2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि21/03/2024
3. ऑनलाइन Admit Card Download करने की तिथि
परीक्षा तिथि से 5 दिन पूर्व।
(02/04/2024 से)
4. Online परीक्षा की तिथि
07/04/2024
(10:30 AM to 1:00 PM)

»परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश:

S.NoInstructions
1उम्मीदवार JAC के अधिकारिक वेबसाइट पर अथवा jharupdate.com पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
2सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने Admit Card की प्रिंट आउट करें और Admit Card पर उल्लिखित निर्देशों को पालन करें।
3परीक्षा से पूर्व प्रवेश पत्र (Admit Card) को लेमिनेशन नहीं करना है।
4प्रत्येक उम्मीदवार परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है।
5परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 15 मिनट के बाद आने वाले उम्मीदवार को किसी भी स्थिति में परीक्षा में नहीं सम्मिलित किया जाएगा।
6उम्मीदवार को परीक्षा के लिए अपने मूल प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक मूल फोटो पहचान प्रमाण लाने होंगे जिसके बिना उम्मीदवार को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
7परीक्षा कक्ष में उम्मीदवार के पास किसी भी तरह का कागजात, नोट बुक, किताबें, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाए जाने पर उम्मीदवार को JCECEB के द्वारा अयोग्य घोषित किया जाएगा।
8परीक्षा ऑब्जेक्टिव (MCQ) प्रश्नों पर आधारित होगी एवं उत्तर हेतु OMR सीट उपलब्ध कराई जाएगी।
9प्रश्न पत्र हल करना प्रारंभ करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका (OMR शीट) के मुख्य पृष्ठ पर निर्देश अनुसार निर्धारित स्थान पर अपना अनुक्रमांक आदि लिखना होगा।
10प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प उत्तर होंगे उनमें से उम्मीदवार को सबसे उपयुक्त विकल्प चुनना होगा, प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक एवं गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।
11प्रश्न पत्र द्विभाषी यथा हिंदी एवं अंग्रेजी में होंगे।
12रफ कार्य के लिए दी गई रफ सीट पर उम्मीदवार को अपना नाम एवं अपना अनुक्रमांक संख्या उल्लेख करना होगा। यह रफ शीट, परीक्षा के बाद वापस करना होगा।
13परीक्षा समाप्त हो जाने पर उत्तर पुस्तिका (OMR शीट) सहायक अधीक्षक को सौंप देनी है।
14उम्मीदवारों के माता-पिता / अभिभावकों को परीक्षा परिसर स्थल में अनुमति नहीं दी जाएगी।

»परीक्षा का प्रकार (150 Questions/2:30 Hours):

  • OMR Sheet Off Line Competition Exam Based on Objective Multiple Choice Question.
  • There will be negative marking of 0.25 marks for each wrong answer.
Subjects
No. Of Questions
Marks
1. Physics5050
2. Chemistry5050
3. Mathematics5050
Total150
150 Marks
»प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें:

छात्रों को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा जारी ऑनलाइन प्रवेश पत्र में दिए गए सभी दिशानिर्देश एवं प्रक्रिया को पालन करते हुए परीक्षा में उपस्थित होना है। ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। उम्मीदवार से अनुरोध है कि, वे अपने प्रवेश पत्र की प्रिंट आउट अवश्य करें एवं परीक्षा से पूर्व प्रवेश पत्र को लेमिनेशन ना करें।

»»Important Links««
Download Admit Card 2024
Click here
(Now Available)
Download Admit Card Notice 2024Click Here
Apply Online (आवेदन करें)
Click Here
(Closed)
Download Notification Click here
(Now Available)
Download SyllabusClick here
(Now Available)
Polytechnic Question Papers Answer KeyClick here
Official WebsiteClick here
Join Our Telegram ChannelClick here
Latest Updates