jharupdate.com-logo
Home All India Govt Jobs Jharkhand Govt Jobs Railway Jobs Banking Jobs Defance Jobs



Jharkhand ITI Admission Form 2023 [आवेदन करें]


July 14, 2023 7:05 AM
Jharkhand ITI Admission 2023 Online Form Apply
Jharkhand ITI Admission 2023:

Jharkhand ITI Admission Online Application Form 2023 : DET will released Online Jharkhand ITI Application form fill up notification on 01 June 2023. Student who are interested to take admission in the government and private ITI Institute located in the state of Jharkhand can apply online application form below. According to DET of Jharkhand, admission in all the Jharkhand ITI colleges will be on the basis of marks obtained by the candidates in class 8th or 10th board exam. Students can check here for all the details about Jharkhand ITI Admission 2023 and also can apply Jharkhand ITI application form registration online by visiting the jharupdate.com or on the official website of Directorate of Employment & Training (DET) i.e Department of Labour, Employment, Training & Skill Development, Govt. Of Jharkhand.

Online Start Date:15 June 2023
Online Last Date:05 July 2023

झारखंड ITI नामांकन 2023:

झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में नामांकन के लिए झारखंड सरकार निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (DET) अर्थात श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन 2023 हेतु अधिसूचना जारी कर दिया गया है झारखंड उद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेघा सूची (मेरिट लिस्ट) पर होगा

झारखंड संयुक्त निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (DET) विभाग द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) संस्थानों में नामांकन के लिए उम्मीदवारों को 8वीं या 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, एवं उम्मीदवार के द्वारा 8वीं या 10वीं कक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट (मेघा सूची) जारी की जाएगी और इसी मेघा सूचियों के आधार पर झारखंड संयुक्त निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (DET) विभाग के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में वर्ष 2023-24-2025 में प्रवेश के लिए नामांकन किया जाएगा

»महत्वपूर्ण तिथियां:

1. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि15 जून 2023
2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि05 जुलाई 2023 (5:00 PM तक)
3. मेघा सूचियों (8वीं एवं 10वीं) का प्रकाशन की तिथि
08 जुलाई 2023 (6:00 PM तक)
4. मेघा सूचियों में शामिल आवेदकों द्वारा प्राप्तांक प्रतिशत, कोटी, इत्यादि त्रुटि में सुधार की तिथि
10 जुलाई 2023 से 12 जुलाई 2023
5. फाइनल मेघा सूचियों (8वीं एवं 10वीं) का प्रकाशन की तिथि
14 जुलाई 2023

»उम्र सीमा:

दिनांक 01 जुलाई 2022 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। मेकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय हेतु न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।

  • For other details refer notification.

»शैक्षणिक योग्यता:

  • कक्षा 8वीं या 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार ITI-2023 में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं
Post Name
Qualification
1. वेल्डर, वेल्डर (GMAW & GTAW), वेल्डर (Fabrication & Fitting), सीविंग टेक्नोलॉजी, कारपेन्टर, मेशन, पलम्बर, सीट मेटल वर्कर और वायरमैन व्यवसायो में नामांकन के लिए। 8th Pass
2. उपरोक्त 1 में अंकित व्यवसायो को छोड़ बाकी सभी में नामांकन के लिए। 10th Pass

»आवेदन शुल्क :

 1. सामान्य UR/EWS/OBC-1/OBC-2 ₹0/- (No Fees)
 2. SC/ST/ और सभी कोटि की महिला ₹0/- (No Fees)
»मेघा सूचि का प्रकार:

झारखंड संयुक्त निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (DET) विभाग द्वारा झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute (ITI)) मैं नामांकन के लिए दो प्रकार की मेघा सूचि विभाग द्वारा जारी किया जाएगा

  • 8वीं कक्षा स्तरीय मेघा सूची:

कक्षा 8वीं स्तरीय व्यवसायो में नामांकन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए विभाग द्वारा उम्मीदवारों के कक्षा 8वीं में प्राप्त अंक के आधार पर मेघा सूची निर्माण किया जाएगा

  • 10वीं कक्षा स्तरीय मेघा सूची:

कक्षा 10वीं स्तरीय व्यवसायो में नामांकन लेने वाले उम्मीदवारों के लिए विभाग द्वारा उम्मीदवारों के कक्षा 10वीं में प्राप्त अंक के आधार पर मेघा सूची निर्माण किया जाएगा

  • For other details refer notification.
»आवेदन करते समय निम्नांकित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे:
S.NoDocuments
1पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ जिसमें चेहरे के साथ दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई देता हो।
2स्कैन किया हुआ 8वीं एवं/या 10वीं कक्षा का अंकपत्र।
3उम्मीदवार का हस्ताक्षर।
4बाएं हाथ के अंगूठे के निशान
  • ऑनलाइन आवेदन करने पर उसका प्रिंट आउट विभाग कार्यालय पर नहीं भेजना है
»ऑनलाइन आवेदन करें:

छात्रों को झारखंड सरकार निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (DET) अर्थात श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अधिकारी वेबसाइट में दिए गए सभी दिशानिर्देशों एवं प्रक्रियाओं को पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। उम्मीदवार से अनुरोध है कि, वे दिनांक 05/07/2023 (5:00 PM) तक य या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें।

»»Important Links««
Jharkhand ITI Counselling 2023Click here
(Now Available)
Submit Grievance for Correction in Application FormClick here Or Call Toll Free No. 18001233444
Final Merit ListClick Here
Provisional Merit ListClick Here
Apply Online (आवेदन करें)
Click Here
(Closed)
Candidate LoginClick Here
(Now Available)
Download Notification 2023
Click Here
(Now Available
Download ProspectusClick here
Official WebsiteClick here
Join Our Telegram ChannelClick here
Latest Updates