jharupdate.com-logo
Home All India Govt Jobs Jharkhand Govt Jobs Railway Jobs Banking Jobs Defance Jobs
live-2  

JAC 12th Compartmental Admit Card 2022 [Download]


August 10, 2022 12:50 PM
JAC 12th Compartmental Admit Card 2022
JAC 12th Compartmental Admit Card 2022:

JAC 12th Compartmental Exam Admit Card Download 2022 : JAC has released 12th intermediate Science, Arts & Commerce compartmental exam admit card 2022 on its official website. As per the official notification, the JAC 12th compartmental examination will be held from 17 August 2022. The admit card for class 12th compartmental board examination will start downloading from 10 August 2022. The principal of the school and college will be able to download the 12th compartmental admit card for the students online by clicking on the link given below.

JAC 12वीं संपूरक प्रवेश पत्र 2022:

झारखंड अधिविध परिषद (JAC) रांची द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं इंटरमीडिएट संपूरक बोर्ड परीक्षा 2022 से संबंधित सभी परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावको को सूचित किया जाता है, की कक्षा 12वीं संपूरक बोर्ड परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक की जाएगी तथा संपूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 10 अगस्त 2022 से झारखंड अधिविध परिषद के अधिकारिक वेबसाइट पर अथवा jharupdate.com पर डाउनलोड होना शुरू होगा। तत्पश्चात सभी छात्रों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि वे अपने प्रवेश पत्र विद्यालय / महाविद्यालय द्वारा हस्तगत करें एवं प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा-निर्देशों को पालन करें। विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपने छात्र-छात्राओं के लिए एडमिट कार्ड (Admit-Card) नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

»JAC द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं संपूरक बोर्ड परीक्षा से संबंधित मुख्य जानकारी।

  • JAC द्वारा कक्षा 12वीं संपूरक बोर्ड परीक्षा दिनांक 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित होगी।
  • 12वीं संपूरक प्रवेश पत्र (Admit-Card) 10 अगस्त 2022 से ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड होना शुरू होगा।
  • विद्यालय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रवेश पत्र (Admit-Card) नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 12वीं संपूरक प्रायोगिक परीक्षा 26 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक संबंधित विद्यालय द्वारा ली जाएगी।
  • JAC द्वारा कक्षा 12वीं संपूरक टर्म-1 परीक्षा O.M.R सीट के माध्यम से एवं टर्म-2 परीक्षा लिखित के माध्यम से ली जाएगी।
  • सभी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र का अध्ययन करने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
  • परिषद के द्वारा राज्य भर में 2200 परीक्षा केंद्र बनायें गये हैं।
  • JAC द्वारा 12वीं संपूरक बोर्ड परीक्षा की रिजल्ट सितंबर 2022 तक जारी कर दिया जाएगा।
S.Noपरीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश।
1प्रत्येक परीक्षार्थी परीक्षा आरंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है।
2सभी परीक्षार्थी से अनुरोध है कि वे JAC द्वारा जारी मूल एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित हो।
3 किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
4सभी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर उल्लिखित निर्देशों को पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है
5परीक्षा प्रारंभ होने के समय से आधा घंटा के बाद आने वाले परीक्षार्थी को किसी भी स्थिति में परीक्षा में नहीं सम्मिलित किया जाएगा
6प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष पर एक सीट नियत होगी, जिस पर उसका अनुक्रमांक लिखा होगा परीक्षार्थियों को अपनी सीट पर ही बैठना होगा।
7परीक्षार्थियों को अपना लेखन सामग्री जैसे कि ब्लू बॉल पेन या ब्लू ब्लैक पेन स्याही, पेंसिल आदि साथ लानी होगी किसी अन्य प्रकार की स्याही से लिखने की अनुमति नहीं है
8परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी के पास किसी भी तरह का कागजात, नोट बुक, किताबें, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाए जाने पर परीक्षार्थी को JAC के द्वारा अयोग्य घोषित किया जाएगा।
9प्रश्न पत्र हल करना प्रारंभ करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर निर्देश अनुसार निर्धारित स्थान पर अपना अनुक्रमांक आदि लिखना होगा।
10कोई भी परीक्षार्थी सहायक अधीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समाप्त होने से पहले ना तो सीट छोड़ सकते हैं और ना ही परीक्षा भवन से उठकर बाहर जा सकते हैं।
11परीक्षा के एक घंटा समय बीत जाने पर ही कोई परीक्षार्थी अधीक्षक की अनुमति से परीक्षा कक्ष से बाहर शौचादि के लिए जा सकेंगे।
12यदि किसी परीक्षार्थी का किसी कारणवश परीक्षा अधीक्षक से कुछ कहना या कुछ पूछना हो तो वे अपनी निर्धारित सीट पर खड़े होकर पूछ सकते हैं।
13टर्म-1 परीक्षा बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्नों पर आधारित होगी एवं परीक्षा OMR सीट से ली जाएगी। टर्म-2 परीक्षा अतिलघुउत्तरीय, लघुउत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय मिश्रित प्रश्नों पर आधारित होगी एवं परीक्षा लिखित होगी।
14परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी द्वारा एक दूसरे से मदद लेने या देने अथवा एक दूसरे से बातचीत करना सर्वथा वर्जित है। पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिए जाएंगे।
15परीक्षा समाप्त हो जाने पर प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका सहायक अधीक्षक को सौंप देनी है।
16परीक्षार्थी के माता-पिता / अभिभावकों को परीक्षा परिसर स्थल में अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

Board Exam
JAC 12वीं संपूरक परीक्षा 2022
Exam Date17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022
Shift & Timeप्रथम पाली (सुबह 9:45 AM से दोपहर 01:05 PM) एवं द्वितीय पाली (दोपहर 2:00 PM से शाम 5:20 PM)
Practical Exam Date26 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022
Download Admit Card
10 अगस्त 2022 से
»Steps to Download JAC 12th Admit Card 2022:

The principal of the school and college will be able to download the 12th compartmental admit card for the students online from 10 August 2022 onward.

  • Step1 : Visit the official website i.e. jac.jharkhand.gov.in or jharupdate.com
  • Step2 : Click on ‘Download JAC 12th Compartmental Admit Card’ link on the Homepage.
  • Step3 : You’ll be redirected to a new page.
  • Step4 : Enter Login Details into the box.
  • Step5 : All students compartmental Admit Card will be displayed on the screen.
  • Step6 : Print and download compartmental Admit Card 2022.
Download JAC 12th Compartmental Admit Card 2022:
»»Download Links««
JAC 12th Compartmental Admit Card 2022
Click here
(Now Available)
JAC 12th Model Paper 2022
Click here
(Now Available)
JAC 12th Compartmental Time Table 2022
Click here
(Now Available)
JAC 12th Compartmental Result 2022
Click here
JAC 12th Result 2022
Click here
Official Website Click here
Join Our Telegram ChannelClick here
Latest Updates