Jharkhand Academic Council (JAC), RanchiAcademic Calendar – 2019 Jharkhand Academic Council ने जारी किया अपना Academic Year 2019 का Academic Calendar, झारखंड अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक 2019 में होने वाले 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होगी और और मार्च में खत्म होगी| Jharkhand Academic Council के Academic Calendar 2019 के मुताबिक होने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जोकि Jharkhand Academic Council के एकेडमिक कैलेंडर में दिया हुआ है| आवेदन प्रक्रिया:- Jharkhand Board के Academic Calendar 2019 के मुताबिक Class 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18/09/2018 से लेकर 08/10/2018 तक होगा वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10/07/2018 से 16/07/2018 तक होगा| आवेदन शुल्क जमा करने का तिथि:- और 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि 11/10/2018 तक और इंटरमीडिएट के लिए आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि 18/07/2018 तक रहेगा| मॉक टेस्ट:- Jharkhand Board के Academic Calendar 2019 के मुताबिक Class 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रथम मॉक टेस्ट जनवरी महीना के प्रथम सप्ताह तक जारी होगी और द्वितीय मॉक टेस्ट जनवरी महीना के अंतिम सप्ताह तक जारी होगी| डाउनलोड प्रवेश पत्र:- Jharkhand Academic Calendar के मुताबिक 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 25/01/2019 से और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 25/01/2019 से शुरू होगी| उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्य:- Academic Calendar के मुताबिक दसवीं बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्य प्रक्रिया 02/04/2019 से प्रारंभ होगी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्य प्रक्रिया 02/04/2019 से प्रारंभ होगी| परीक्षाओं का रिजल्ट:- Jharkhand Board के Academic Calendar 2019 के मुताबिक Class 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 20/05/2019 को जारी होगी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 30/05/2019 को जारी होगी| और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए Link पर से Click करके Jharkhand Academic Council के Academic Calendar 2019 को डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं धन्यवाद | Download JAC Academic Calendar 2019:-
|